एंबुलेंस, आक्सीजन, व्हील चेयर, बैसाखी सेवा जारी
राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में १९ सदस्यों के साथ भागीदारी
बगहा शाखा -
दिनांक १८ दिसम्बर को आयोजित नेत्र-जांच शिविर में ४७५ व्यक्तियों के नेत्रों की जांच की गयी एवं ७५ व्यक्तियों का ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया.
समाज के दो निर्धन परिवारों को मासिक आर्थिक सहायता जारी
सुल्तानगंज शाखा -
दो एंबुलेंस, आक्सीजन सेवा जारी, विवाह भवन का संचालन
राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में १० सदस्यों के साथ भागीदारी
सात दिवसीय भगवत कथा में सक्रिय सहभागिता
खगड़िया मिड टाऊन - अमृत धारा जारी
दिनांक २१ दिसम्बर को श्री राणी-सती दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस १ दिसम्बर पर जागरूकता शिविर
विश्व विकलांग दिवस पर विकलांगो में वस्त्र-वितरण
श्री श्याम महोत्सव में सहभागिता
राष्ट्रीय अधिवेशन "कारवां २००८" में सहभागिता
भागलपुर सिल्क सिटी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी (लाभान्वित - १)
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा २ लोगों को प्रदान की गयी
मोदी मात्रि सेवा-सदन में निशुल्क चिकित्सा सेवा में सहयोग
राष्ट्रीय अधिवेशन "कारवां २००८" में सहभागिता
जमालपुर गोगरी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी
चलंत अमृत धारा सेवा जारी
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा
रक्त-दान
सामजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ जन-जागरण अभियान
बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता
ठण्ड में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी
पटना सिटी मिड टाऊन शाखा - ९ शाखा सदस्यों ने राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई
राष्ट्रीय एकता रैली में सशक्त भागीदारी कर पुरस्कार जीता.
पटना सिटी शाखा - दिनांक २२ दिसम्बर २००८ को मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया गया.
दिनांक ९ दिसम्बर २००८ को बिहार राज्य ऐड्स नियंत्रण समिति के साथ रक्त-दान शिविर में सहभागिता की. शाखा अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने रक्त-दान किया.
दिनांक ७ दिसम्बर २००८ को स्वयं-सेवी संस्था निदान के निदेशक अरविन्द सिंह को सामजिक उद्यमिता पुरस्कार २००८ प्राप्त होने पर अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया
स्थाई अमृत धारा सेवा जारी
१ दर्जन शाखा सदस्यों ने राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई. अधिवेशन में कन्या भ्रूण संरक्षण पत्रिका "जागृति संदेश" का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जाजोदिया जी एवं श्री बृज-मोहन अग्रवाल, मंत्री, छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया. राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिया में शाखा द्वारा भेजी गयी प्रतिभागी ने तृतीय पुरस्कार जीता.
दिनांक ३० दिसम्बर २००८ को गिरीराज पैलेस में मारवाड़ी युवा मंच और सत्यम जागृति युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नवम्बर 2008 की शाखा गतिविधियाँ -
पटना सिटी शाखा -
बिहार के महान धार्मिक पर्व छठ पर दिनांक ३ नवम्बर को सिटी चौक पर आयोजित सूप वितरण समारोह में २३१ छठ व्रतियों के बीच सूप-साड़ी एवं समस्त पूजन सामग्री का वितरण किया गया. अतिथिगण - श्री नन्द किशोर यादव, माननीय मंत्री, बिहार सरकार एवं श्री संतोष मेहता, माननीय उप-महापौर, पटना
सेंट एन्स हाई स्कूल में बाल दिवस के मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
मंच द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में १५ नए गरीब बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
स्थाई अमृत धारा जारी
रक्त दान - १९ नवम्बर २००८ को शाखा सदस्य श्री अमित कानोडिया और उनके मित्र श्री डिम्पल बासोतिया ने पश्चिम बंगाल के मंच सदस्य को (अलीपुरद्वार शाखा से अनुरोध प्राप्त होने पर) दो यूनिट ब्लड प्रदान करवाया गया.
पटना सिटी मिड टाऊन शाखा -
छठ पर्व पर दिनांक २ नवम्बर को सिटी चौक पर आयोजित सूप वितरण समारोह में सैकडों छठ व्रतियों के बीच सूप-साड़ी एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
गोपालगंज शाखा - बाढ़ रहत कोष में २१०० की राशि का ड्राफ्ट बनाकर दिल्ली भेजा और रेड क्रॉस सोसाइटी को १५ बोरा चूडा बाढ़ राहत शिविर हेतु भेजा
शिक्षक दिवस पर दो गरीब बच्चों का निशुल्क नामांकन तथा उन पर पढाई की पूरे वर्ष के खर्च की जिम्मेदारी ली.
साथ ही दो शिक्षकों को सम्मानित किया
अग्रसेन जयंती का आयोजन
गया जागृति शाखा - १४/११/०८ को बाल दिवस पर नाजरेथ अकादमी में करीब २४० गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, बिस्किट और टॉफी का वितरण किया गया.
२१/११/०८ को मंगसीर नवमी को श्री राणी-सती दादी जी का विवाहोत्सव दादी जी के मन्दिर में धूम-धाम से मनाया गया जिसमे लगभग ९० महिलाओं ने मंगल पाठ किया.
नवगछिया शाखा - एंबुलेंस सेवा (लाभान्वित - ९)
दिनांक १०/११/२००८ को शाखा द्वारा "युवा मिलन समारोह" का आयोजन किया गया. इस समारोह में शाखा को प्रांतीय सभा में प्राप्त पुरस्कारों को प्रर्दशित किया गया एवं प्रांतीय सभा के अनुभवों पर चर्चा की गयी.
दिनांक ९/११/०८ को हसनपुर में आयोजित प्रांतीय सभा में १६ शाखा सदस्यों ने भाग लिया
गोपाष्टमी मेला में सहयोग
बाल-दिवस पर युवा विकास प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण
भागलपुर सिल्क सिटी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी (लाभान्वित - १)
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा शुरू की गयी
मोदी मात्रि सेवा-सदन में निशुल्क चिकित्सा सेवा में सहयोग
जमालपुर गोगरी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी
चलंत अमृत धारा सेवा जारी
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा
रक्त-दान
बाल दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
श्री राणी-सती दादी जी का मंगल पाठ आयोजित किया गया
सुल्तानगंज शाखा -
दो एंबुलेंस, आक्सीजन सेवा जारी, विवाह भवन का संचालन
अस्थायी अमृत धारा सेवा
खगड़िया मिड टाऊन शाखा - १४/११/०८ को बाल दिवस पर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया तथा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
७/११/०८ को श्री राणी-सती दादी जी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया जिसमे बहुत सारी महिलाओं ने भाग लिया.
योग शिविर लगातार चालू है जिसमे कई लोग सम्मिलित होते हैं
बिहार के महान धार्मिक पर्व छठ पर दिनांक ४ नवम्बर को घाट पर दूध का वितरण किया गया.
२१/११/०८ को मंगसीर नवमी को श्री राणी-सती दादी जी का विवाहोत्सव दादी जी के मन्दिर में धूम-धाम से मनाया गया जिसमे लगभग २०० महिलाओं ने पारंपरिक वेश-भूषा में भाग लिया. इस कार्यक्रम में शाखा ने प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज जी को सम्मानित भी किया.