Monday, February 2, 2009

फ़रवरी २००९ के कार्यक्रम (नई एंबुलेंस का उदघाटन तथा पोलियो ओपरेशन शिविर)

नई एंबुलेंस का उदघाटन :
मारवाड़ी युवा मंच, पटना सिटी शाखा की नई एंबुलेंस का उदघाटन रविवार दिनांक २२ फ़रवरी २००९ को श्री नन्द किशोर यादव, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया. आक्सीजन युक्त इस एंबुलेंस से पटना सिटी के साथ आस-पास के ग्रामीण इलाको को बहुत फायदा मिलेगा. उदघाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरधारी लाल सर्राफ, श्री धर्मंचंद सरावगी, श्री ईश्वर लाल अग्रवाल, श्री श्याम सुंदर सर्राफ, श्री रामजी लाल मुरारका, श्री पवन झुनझुनवाला तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजीव देवड़ा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री श्री अनिल वर्मा ने किया. कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, संजय अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, सुनील सरावगी, हरीश हरलालका, गणेश शर्मा, प्रकाश महेसका सहित सभी शाखा सदस्य सक्रिय थे.

पोलियो ओपरेशन शिविर :
मारवाड़ी युवा मंच, पटना सिटी शाखा के तत्वावधान में दिनांक २१-२२ फ़रवरी २००९ को (स्वर्गीय संतोष कमालिया जी को समर्पित) पोलियो ओपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सकों द्वारा डेढ़ सौ पोलियोग्रस्त मरीजों की जांच की गयी। इनमें से 52 मरीजों का आपरेशन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी श्री गिरधारी लाल सर्राफ जी ने किया. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि श्री धर्मंचंद सरावगी, श्री ईश्वर लाल अग्रवाल तथा प्रांतीय महामंत्री अनिल वर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता हेतु शाखा अध्यक्ष संजीव वर्मा, कार्यक्रम संयोजक रितेश कमलिया, राधे राठी, प्रकाश खेमका, संजय सिंघानिया सहित पटना सिटी शाखा के सभी सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया.

आगामी कार्यक्रम :
पटना सिटी शाखा द्वारा दिनांक २०-२२ मार्च २००९ को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है. पंजीकरण फॉर्म बिहार की सभी शाखाओं में डाक द्वारा भेज दिया गया है. पंजीकरण के लिए संपर्क करे : संजीव वर्मा, शाखाध्यक्ष मो. ९३०४४९९८४४ / राजाराम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक, मो. ९३३४९९४५२५

श्री श्याम महोत्सव :
मारवाड़ी युवा मंच, झंझारपुर शाखा द्वारा दिनांक ५-६ फ़रवरी २००९ को श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. आगरा से पधारे प्रख्यात भजन गायकों द्वारा श्री श्याम प्रभु के कर्ण-प्रिय भजन ५ फ़रवरी २००९ को दोपहर २ बजे से प्रारम्भ होकर ६ फ़रवरी की सुबह तक प्रस्तुत किए गए. भक्तों ने भाव-विभोर होकर प्रभु के भजनों का रस-पान किया. इस महोत्सव में स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आस-पास की शाखाओं के सदस्य भी पधारे. ६ फ़रवरी को सवामणि का कार्यक्रम रखा गया था.

अनाथालय में भोजन एवं पाठ्य-सामग्री वितरण :
भागलपुर सिल्क सिटी शाखा द्वारा दिनांक १ फ़रवरी २००९ रविवार को रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में बच्चों को भोजन कराया गया एवं पाठ्य-सामग्री वितरित की गयी.


बौद्धिक विकास प्रतियोगिता :
मोतिहारी शाखा द्वारा दिनांक १ फ़रवरी २००९ रविवार को बौद्धिक विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सत्र २००९-१० शाखा चुनाव

अब तक निम्न शाखाओ से चुनाव सम्पन्न होने की सूचना प्राप्त हुई है -

मोतिहारी शाखा :
अध्यक्ष - श्री मनमोहन शर्मा
सचिव - श्री विपुल जालान

भागलपुर सिल्कसिटी शाखा :
अध्यक्ष - श्री मुकेश सिंघानिका
सचिव - श्री विवेक कुमार मित्तल

निर्मली शाखा :
अध्यक्ष - श्री निशांत बोथरा
सचिव - श्री दीपक पंसारी

गया जागृति शाखा :
अध्यक्ष - श्रीमती सुनीता बरेलिया
सचिव - श्रीमती अंशु धानुका

नवगछिया शाखा :
अध्यक्ष - श्री रमेश कुमार शर्मा
सचिव - श्री महेश खेमका


सभी नव-निर्वाचित शाखा पदाधिकारियों को बधाईयाँ

Tuesday, January 20, 2009

जनवरी २००९ की शाखा गतिविधियाँ

इस माह सम्पन्न कुछ विशिष्ट कार्यक्रम

ऐ मेरे वतन के लोगों
रजत जयंती उत्सव पर पटना सिटी शाखा द्वारा रविवार २५ जनवरी २००९ को सनातन धर्म सभा भवन प्रांगण, चौक, पटना सिटी में अंतर विद्यालय देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनोखी छटा बिखेरी। कार्यक्रम का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री, बिहार श्री नंदकिशोर यादव ने किया। कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मेवाड़, उप महापौर संतोष मेहता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री संदीप जालान, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश जालान, प्रांतीय महामंत्री अनिल वर्मा, प्रदीप बागला, ओमप्रकाश साह, देवकिशन राठी, गोविन्द भरतिया आदि ने मंच के क्रियाकलाप की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव वर्मा तथा संचालन अनिल वर्मा ने किया। प्रतियोगिता की शुरूआत गणेश वंदना से हुयी। कार्यक्रम में समाज सेवा क्षेत्र के लिये महावीर कमलिया, शिव प्रसाद मोदी, विजय कुमार सिंह, संजय राय, रमण केडिया, स्वर्ण पदक विजेता तीन वर्षीय बच्ची आयुषी (बाल रत्न) समेत 55 लोगों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत आशीष जानी के जहां डाल-डाल पर सोने की.. गीत पर नृत्य से हुयी। विभिन्न विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों जागृति तिवारी, नेहाश्री, सेंटऐंस स्कूल तथा इन्फैंट जीजस हाईस्कूल को शाम को आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ डा. राजीव कुमार एवं आनंद मोहन झा द्वारा पुरस्कृत किया गया।


व्यक्तित्व विकास कार्यशाला
सुप्रसिद्ध प्रशिक्षक श्री राजेश अग्रवाल जी, री-बर्थ अकेडमी, दिल्ली द्वारा
दिनांक २५ जनवरी, संध्या ७ - ९ बजे से
स्थान - आरती होटल, मोतिहारी
आयोजक - मारवाड़ी युवा मंच, मोतिहारी शाखा


भागलपुर सिल्कसिटी शाखा द्वारा चिकित्सा शिविर :
मंच स्थापना दिवस को भागलपुर-सिल्कसिटी शाखा ने बहुत ही धूम-धाम से मनाया. इस सुअवसर पर शाखा ने शहर के मुख्य चौराहे खलीफाबाग चौक पर मधुमेह जांच शिविर, ब्लड प्रेशर जाँच शिविर एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिसमे एक सौ मरीजों की जांच कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए. इस शिविर में डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. प्रणव एवं डॉ. राज किशोर चौधरी ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. इस शिविर के संयोजक युवा शेखर चपडिया थे. जिन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग से इस कार्यक्रम को बहुत ही प्रशंसनीय रूप में व्यवस्थित किया.
इस सुअवसर पर संध्या में दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमे समाज बंधुओ एवं मंच सदस्यों द्वारा दीपक प्रज्जवलित किए गए एवं हर्ष और उल्लास के साथ मंच स्थापना दिवस मनाया गया.


मिथिला मैराथन
Mithila runs - Run against terrorism ... Run for the Nation
२५ जनवरी - जयनगर (मधुबनी)
आयोजक - मारवाडी युवा मंच, जयनगर मिथिला शाखा
मुख्य अतिथि - समादेष्टा
विशिष्ट अतिथि - एस. डी. एम्

जयनगर मिथिला शाखा : राम कथा १२ जनवरी - २० जनवरी में सहयोग


पटना सिटी मिडटाऊन शाखा का पाठ्य सामग्री वितरण : २५ जनवरी को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ-दिन गरीब बच्चों में पाठ्य-सामग्री का वितरण किया गया

गया जागृति शाखा
२४ जनवरी को ५०० गरीब लोगों को भोजन करवाया गया


बिहार की सभी शाखाओं ने राष्ट्रीय-पर्व गणतंत्र दिवस को ससम्मान मनाया.















मुजफ्फरपुर शाखा अध्यक्ष श्री दीपक पोद्दार मंच कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए


पटना सिटी चौक पर मंच के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा के साथ उपस्थित, समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक-गण






मंच स्थापना दिवस २० जनवरी २००९ को आयोजित किए गए कार्यक्रमों की सूची

-

नवगछिया
समाज के सभी घरों में २५ दीप जलाये गए
मारवाड़ी धर्मशाला को रंगोली तथा असंख्य दीपो से सजाया गया
कई मोहल्लों में देर रात तक पटाखें जलाये गए तथा आतिशबाजी की गयी

मधेपुरा शाखा
मंच दीपोत्सव काफी धूम-धाम से मनाया गया
प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज मुख्य-अतिथि के रूप में मौजूद थी
बाढ़-पीड़ितों के बीच कम्बल वितरण में सहयोग

राघोपुर-सिमराही शाखा
मंच दीपोत्सव तथा प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज के साथ बैठक
बाढ़-पीड़ितों के बीच कम्बल वितरण में सहयोग

मुजफ्फरपुर शाखा
सदस्यों की एक सभा सह विचार गोष्ठी
आगामी 1 फ़रवरी को परिवार मिलन समारोह मनाने का निर्णय
रजत जयंती के उपलक्ष्य में मिठाइयां वितरित की गयीं

जमालपुर गोगरी -
मंच स्थापना दिवस काफी धूम-धाम से मनाया गया
रैली - बैनर और तख्तियों के साथ शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों से गुज़री
अन्तर-विद्यालय प्रतियोगिता
मंच दीपोत्सव - २० जनवरी की रात्रि, समाज के सभी घरों और मंदिरों में २५ दीप जलाए गए

गया जागृति (महिला) शाखा
रैली एवं सभा का आयोजन
शहीद स्मारक पर मंच दीपोत्सव का आयोजन

निर्मली शाखा
हनुमान जी का भव्य जागरण एवं प्रसाद

जयनगर मिथिला शाखा
मंच दीपोत्सव

भागलपुर सिल्कसिटी शाखा
मंच दीपोत्सव खलीफाबाग चौक पर आयोजित किया गया

खगड़िया मिड टाऊन
मंच दीपोत्सव

मोतिहारी शाखा
मंच दीपोत्सव
अनाथ बच्चों में फूड पैकेट्स का वितरण

जमालपुर गोगरी मिड टाऊन -
महिलाओं का गेट टुगेदर
मंच दीपोत्सव

पटना सिटी -
मंच दीपोत्सव रात्रि ८ बजे शीतला मन्दिर में आयोजित किया गया

पटना सिटी मिड टाऊन -
मंच दीपोत्सव संध्या ४ बजे श्री राणी-सती दादीजी मन्दिर में आयोजित किया गया

खगड़िया शाखा
प्रभात फेरी निकाली गयी

भागलपुर शाखा
मंच दीपोत्सव

झंझारपुर
मंच दीपोत्सव





बाढ़-पीड़ितों के साथ मनाया गया मंच स्थापना दिवस



प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज ने मंच स्थापना दिवस पर बाढ़-पीड़ितों के बीच मौजूद होकर उनकी सेवा करते हुए मंच के परम ध्येय जनसेवा के प्रति निष्ठां प्रकट की. प्रांतीय अध्यक्ष जी ने २० जनवरी को मधेपुरा, राघोपुर-सिमराही, प्रतापगंज आदि बाढ़ प्रभावित शाखाओं एवं आलमनगर तथा समीपवर्ती क्षेत्रों का दौरा करते हुए बाढ़-पीड़ितों के बीच हजारों कम्बल एवं अन्य राहत-सामग्री का वितरण किया.

Sunday, January 18, 2009

दिसम्बर 2008 की शाखा गतिविधियाँ

झंझारपुर शाखा -
एंबुलेंस, आक्सीजन, व्हील चेयर, बैसाखी सेवा जारी
राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में १९ सदस्यों के साथ भागीदारी

बगहा शाखा -
दिनांक १८ दिसम्बर को आयोजित नेत्र-जांच शिविर में ४७५ व्यक्तियों के नेत्रों की जांच की गयी एवं ७५ व्यक्तियों का ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया.
समाज के दो निर्धन परिवारों को मासिक आर्थिक सहायता जारी

सुल्तानगंज शाखा -
दो एंबुलेंस, आक्सीजन सेवा जारी, विवाह भवन का संचालन
राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में १० सदस्यों के साथ भागीदारी
सात दिवसीय भगवत कथा में सक्रिय सहभागिता

खगड़िया मिड टाऊन - अमृत धारा जारी
दिनांक २१ दिसम्बर को श्री राणी-सती दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस १ दिसम्बर पर जागरूकता शिविर
विश्व विकलांग दिवस पर विकलांगो में वस्त्र-वितरण
श्री श्याम महोत्सव में सहभागिता
राष्ट्रीय अधिवेशन "कारवां २००८" में सहभागिता

भागलपुर सिल्क सिटी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी (लाभान्वित - १)
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा २ लोगों को प्रदान की गयी
मोदी मात्रि सेवा-सदन में निशुल्क चिकित्सा सेवा में सहयोग
राष्ट्रीय अधिवेशन "कारवां २००८" में सहभागिता

जमालपुर गोगरी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी
चलंत अमृत धारा सेवा जारी
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा
रक्त-दान
सामजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ जन-जागरण अभियान
बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता
ठण्ड में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी

पटना सिटी मिड टाऊन शाखा - ९ शाखा सदस्यों ने राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई
राष्ट्रीय एकता रैली में सशक्त भागीदारी कर पुरस्कार जीता.

पटना सिटी शाखा - दिनांक २२ दिसम्बर २००८ को मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया गया.
दिनांक ९ दिसम्बर २००८ को बिहार राज्य ऐड्स नियंत्रण समिति के साथ रक्त-दान शिविर में सहभागिता की. शाखा अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने रक्त-दान किया.
दिनांक ७ दिसम्बर २००८ को स्वयं-सेवी संस्था निदान के निदेशक अरविन्द सिंह को सामजिक उद्यमिता पुरस्कार २००८ प्राप्त होने पर अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया
स्थाई अमृत धारा सेवा जारी
१ दर्जन शाखा सदस्यों ने राष्ट्रीय अधिवेशन, रांची में सपरिवार उपस्थिति दर्ज कराई. अधिवेशन में कन्या भ्रूण संरक्षण पत्रिका "जागृति संदेश" का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जाजोदिया जी एवं श्री बृज-मोहन अग्रवाल, मंत्री, छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया. राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिया में शाखा द्वारा भेजी गयी प्रतिभागी ने तृतीय पुरस्कार जीता.
दिनांक ३० दिसम्बर २००८ को गिरीराज पैलेस में मारवाड़ी युवा मंच और सत्यम जागृति युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


नवम्बर 2008 की शाखा गतिविधियाँ -



पटना सिटी शाखा -
बिहार के महान धार्मिक पर्व छठ पर दिनांक ३ नवम्बर को सिटी चौक पर आयोजित सूप वितरण समारोह में २३१ छठ व्रतियों के बीच सूप-साड़ी एवं समस्त पूजन सामग्री का वितरण किया गया. अतिथिगण - श्री नन्द किशोर यादव, माननीय मंत्री, बिहार सरकार एवं श्री संतोष मेहता, माननीय उप-महापौर, पटना
सेंट एन्स हाई स्कूल में बाल दिवस के मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
मंच द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में १५ नए गरीब बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
स्थाई अमृत धारा जारी
रक्त दान - १९ नवम्बर २००८ को शाखा सदस्य श्री अमित कानोडिया और उनके मित्र श्री डिम्पल बासोतिया ने पश्चिम बंगाल के मंच सदस्य को (अलीपुरद्वार शाखा से अनुरोध प्राप्त होने पर) दो यूनिट ब्लड प्रदान करवाया गया.

पटना सिटी मिड टाऊन शाखा -
छठ पर्व पर दिनांक २ नवम्बर को सिटी चौक पर आयोजित सूप वितरण समारोह में सैकडों छठ व्रतियों के बीच सूप-साड़ी एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया.

गोपालगंज शाखा - बाढ़ रहत कोष में २१०० की राशि का ड्राफ्ट बनाकर दिल्ली भेजा और रेड क्रॉस सोसाइटी को १५ बोरा चूडा बाढ़ राहत शिविर हेतु भेजा
शिक्षक दिवस पर दो गरीब बच्चों का निशुल्क नामांकन तथा उन पर पढाई की पूरे वर्ष के खर्च की जिम्मेदारी ली.
साथ ही दो शिक्षकों को सम्मानित किया
अग्रसेन जयंती का आयोजन

गया जागृति शाखा - १४/११/०८ को बाल दिवस पर नाजरेथ अकादमी में करीब २४० गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, बिस्किट और टॉफी का वितरण किया गया.
२१/११/०८ को मंगसीर नवमी को श्री राणी-सती दादी जी का विवाहोत्सव दादी जी के मन्दिर में धूम-धाम से मनाया गया जिसमे लगभग ९० महिलाओं ने मंगल पाठ किया.

नवगछिया शाखा - एंबुलेंस सेवा (लाभान्वित - ९)
दिनांक १०/११/२००८ को शाखा द्वारा "युवा मिलन समारोह" का आयोजन किया गया. इस समारोह में शाखा को प्रांतीय सभा में प्राप्त पुरस्कारों को प्रर्दशित किया गया एवं प्रांतीय सभा के अनुभवों पर चर्चा की गयी.
दिनांक ९/११/०८ को हसनपुर में आयोजित प्रांतीय सभा में १६ शाखा सदस्यों ने भाग लिया
गोपाष्टमी मेला में सहयोग
बाल-दिवस पर युवा विकास प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण

भागलपुर सिल्क सिटी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी (लाभान्वित - १)
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा शुरू की गयी
मोदी मात्रि सेवा-सदन में निशुल्क चिकित्सा सेवा में सहयोग

जमालपुर गोगरी शाखा - आक्सीजन सेवा जारी
चलंत अमृत धारा सेवा जारी
बर्तन वस्तु भण्डार सेवा
रक्त-दान
बाल दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
श्री राणी-सती दादी जी का मंगल पाठ आयोजित किया गया

सुल्तानगंज शाखा -
दो एंबुलेंस, आक्सीजन सेवा जारी, विवाह भवन का संचालन
अस्थायी अमृत धारा सेवा

खगड़िया मिड टाऊन शाखा - १४/११/०८ को बाल दिवस पर गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया तथा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
७/११/०८ को श्री राणी-सती दादी जी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया जिसमे बहुत सारी महिलाओं ने भाग लिया.
योग शिविर लगातार चालू है जिसमे कई लोग सम्मिलित होते हैं
बिहार के महान धार्मिक पर्व छठ पर दिनांक ४ नवम्बर को घाट पर दूध का वितरण किया गया.
२१/११/०८ को मंगसीर नवमी को श्री राणी-सती दादी जी का विवाहोत्सव दादी जी के मन्दिर में धूम-धाम से मनाया गया जिसमे लगभग २०० महिलाओं ने पारंपरिक वेश-भूषा में भाग लिया. इस कार्यक्रम में शाखा ने प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज जी को सम्मानित भी किया.