Tuesday, January 20, 2009

जनवरी २००९ की शाखा गतिविधियाँ

इस माह सम्पन्न कुछ विशिष्ट कार्यक्रम

ऐ मेरे वतन के लोगों
रजत जयंती उत्सव पर पटना सिटी शाखा द्वारा रविवार २५ जनवरी २००९ को सनातन धर्म सभा भवन प्रांगण, चौक, पटना सिटी में अंतर विद्यालय देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनोखी छटा बिखेरी। कार्यक्रम का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री, बिहार श्री नंदकिशोर यादव ने किया। कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मेवाड़, उप महापौर संतोष मेहता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री संदीप जालान, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश जालान, प्रांतीय महामंत्री अनिल वर्मा, प्रदीप बागला, ओमप्रकाश साह, देवकिशन राठी, गोविन्द भरतिया आदि ने मंच के क्रियाकलाप की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव वर्मा तथा संचालन अनिल वर्मा ने किया। प्रतियोगिता की शुरूआत गणेश वंदना से हुयी। कार्यक्रम में समाज सेवा क्षेत्र के लिये महावीर कमलिया, शिव प्रसाद मोदी, विजय कुमार सिंह, संजय राय, रमण केडिया, स्वर्ण पदक विजेता तीन वर्षीय बच्ची आयुषी (बाल रत्न) समेत 55 लोगों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत आशीष जानी के जहां डाल-डाल पर सोने की.. गीत पर नृत्य से हुयी। विभिन्न विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों जागृति तिवारी, नेहाश्री, सेंटऐंस स्कूल तथा इन्फैंट जीजस हाईस्कूल को शाम को आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ डा. राजीव कुमार एवं आनंद मोहन झा द्वारा पुरस्कृत किया गया।


व्यक्तित्व विकास कार्यशाला
सुप्रसिद्ध प्रशिक्षक श्री राजेश अग्रवाल जी, री-बर्थ अकेडमी, दिल्ली द्वारा
दिनांक २५ जनवरी, संध्या ७ - ९ बजे से
स्थान - आरती होटल, मोतिहारी
आयोजक - मारवाड़ी युवा मंच, मोतिहारी शाखा


भागलपुर सिल्कसिटी शाखा द्वारा चिकित्सा शिविर :
मंच स्थापना दिवस को भागलपुर-सिल्कसिटी शाखा ने बहुत ही धूम-धाम से मनाया. इस सुअवसर पर शाखा ने शहर के मुख्य चौराहे खलीफाबाग चौक पर मधुमेह जांच शिविर, ब्लड प्रेशर जाँच शिविर एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिसमे एक सौ मरीजों की जांच कर उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए. इस शिविर में डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. प्रणव एवं डॉ. राज किशोर चौधरी ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. इस शिविर के संयोजक युवा शेखर चपडिया थे. जिन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग से इस कार्यक्रम को बहुत ही प्रशंसनीय रूप में व्यवस्थित किया.
इस सुअवसर पर संध्या में दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमे समाज बंधुओ एवं मंच सदस्यों द्वारा दीपक प्रज्जवलित किए गए एवं हर्ष और उल्लास के साथ मंच स्थापना दिवस मनाया गया.


मिथिला मैराथन
Mithila runs - Run against terrorism ... Run for the Nation
२५ जनवरी - जयनगर (मधुबनी)
आयोजक - मारवाडी युवा मंच, जयनगर मिथिला शाखा
मुख्य अतिथि - समादेष्टा
विशिष्ट अतिथि - एस. डी. एम्

जयनगर मिथिला शाखा : राम कथा १२ जनवरी - २० जनवरी में सहयोग


पटना सिटी मिडटाऊन शाखा का पाठ्य सामग्री वितरण : २५ जनवरी को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ-दिन गरीब बच्चों में पाठ्य-सामग्री का वितरण किया गया

गया जागृति शाखा
२४ जनवरी को ५०० गरीब लोगों को भोजन करवाया गया


बिहार की सभी शाखाओं ने राष्ट्रीय-पर्व गणतंत्र दिवस को ससम्मान मनाया.















मुजफ्फरपुर शाखा अध्यक्ष श्री दीपक पोद्दार मंच कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए


पटना सिटी चौक पर मंच के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा के साथ उपस्थित, समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक-गण






मंच स्थापना दिवस २० जनवरी २००९ को आयोजित किए गए कार्यक्रमों की सूची

-

नवगछिया
समाज के सभी घरों में २५ दीप जलाये गए
मारवाड़ी धर्मशाला को रंगोली तथा असंख्य दीपो से सजाया गया
कई मोहल्लों में देर रात तक पटाखें जलाये गए तथा आतिशबाजी की गयी

मधेपुरा शाखा
मंच दीपोत्सव काफी धूम-धाम से मनाया गया
प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज मुख्य-अतिथि के रूप में मौजूद थी
बाढ़-पीड़ितों के बीच कम्बल वितरण में सहयोग

राघोपुर-सिमराही शाखा
मंच दीपोत्सव तथा प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज के साथ बैठक
बाढ़-पीड़ितों के बीच कम्बल वितरण में सहयोग

मुजफ्फरपुर शाखा
सदस्यों की एक सभा सह विचार गोष्ठी
आगामी 1 फ़रवरी को परिवार मिलन समारोह मनाने का निर्णय
रजत जयंती के उपलक्ष्य में मिठाइयां वितरित की गयीं

जमालपुर गोगरी -
मंच स्थापना दिवस काफी धूम-धाम से मनाया गया
रैली - बैनर और तख्तियों के साथ शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों से गुज़री
अन्तर-विद्यालय प्रतियोगिता
मंच दीपोत्सव - २० जनवरी की रात्रि, समाज के सभी घरों और मंदिरों में २५ दीप जलाए गए

गया जागृति (महिला) शाखा
रैली एवं सभा का आयोजन
शहीद स्मारक पर मंच दीपोत्सव का आयोजन

निर्मली शाखा
हनुमान जी का भव्य जागरण एवं प्रसाद

जयनगर मिथिला शाखा
मंच दीपोत्सव

भागलपुर सिल्कसिटी शाखा
मंच दीपोत्सव खलीफाबाग चौक पर आयोजित किया गया

खगड़िया मिड टाऊन
मंच दीपोत्सव

मोतिहारी शाखा
मंच दीपोत्सव
अनाथ बच्चों में फूड पैकेट्स का वितरण

जमालपुर गोगरी मिड टाऊन -
महिलाओं का गेट टुगेदर
मंच दीपोत्सव

पटना सिटी -
मंच दीपोत्सव रात्रि ८ बजे शीतला मन्दिर में आयोजित किया गया

पटना सिटी मिड टाऊन -
मंच दीपोत्सव संध्या ४ बजे श्री राणी-सती दादीजी मन्दिर में आयोजित किया गया

खगड़िया शाखा
प्रभात फेरी निकाली गयी

भागलपुर शाखा
मंच दीपोत्सव

झंझारपुर
मंच दीपोत्सव





बाढ़-पीड़ितों के साथ मनाया गया मंच स्थापना दिवस



प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज ने मंच स्थापना दिवस पर बाढ़-पीड़ितों के बीच मौजूद होकर उनकी सेवा करते हुए मंच के परम ध्येय जनसेवा के प्रति निष्ठां प्रकट की. प्रांतीय अध्यक्ष जी ने २० जनवरी को मधेपुरा, राघोपुर-सिमराही, प्रतापगंज आदि बाढ़ प्रभावित शाखाओं एवं आलमनगर तथा समीपवर्ती क्षेत्रों का दौरा करते हुए बाढ़-पीड़ितों के बीच हजारों कम्बल एवं अन्य राहत-सामग्री का वितरण किया.